नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अखाड़े में सभी बड़ी पार्टी एक दूसरे पर जमकर जुबानी जंग कर है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया चौकीदार नारा बीजेपी के लिए मजबूत कदम बनकर खड़ा हो गया है। पिछले 5 दिनों से बीजेपी चौकीदार शब्द पर जमकर कांग्रेस पर हल्ला बोल रही है। कभी मैं भी चौकीदार हूं गाने से तो, कभी अपने सोशल मीडिया आकउंट में अपने नाम के आगे चौकीदार लिखकर बीजेपी लगातार हमले कर रही है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>इन्होंने चौकीदारों का अपमान किया, आज पूरा देश चौकीदार बनकर खड़ा हो गया है। <br><br>चौकीदार शब्द देशभक्ति का पर्याय बन गया है। <a href=”https://t.co/giG58jqJKr”>pic.twitter.com/giG58jqJKr</a></p>— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1108252694878121984?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 20, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
इसी के चलते आज नरेंद्र मोदी ने एक और हल्ला बोलते हुए चौकीदार शब्द को देशभक्ति का पर्याय बना दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर आकउंट से लिखा है कि
इन्होंने चौकीदारों का अपमान किया, आज पूरा देश चौकीदार बनकर खड़ा हो गया है। चौकीदार शब्द देशभक्ति का पर्याय बन गया है।बता दें कि नरेंद्र मोदी ने अपने इस वीडियो में समाज के हर वर्ग को सामने ला कर नारा दिया है कि भले ही अलग -अलग सबके किरदार है पर सबको ये अधिकार है अपने हिस्से का जो भार है ऐ देश हम भी पहरेदार हैं।
दिल्ली के महापौर ने कूड़ा जमा होने की समस्या से…
2 hours ago