अगरतला, चार जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने शनिवार को कहा कि वह अगरतला के वास्ते उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही नयी दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु आर नायडू से मुलाकात करेंगे।
फिलहाल यहां महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे से 14 उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें औसतन प्रतिदिन लगभग 400 यात्री यात्रा करते हैं।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं अगरतला के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने को लेकर बातचीत करने के लिए बहुत जल्द दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु आर नायडू से मुलाकात करूंगा। हम चाहते हैं कि राज्य से बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली समेत सभी महत्वपूर्ण स्थलों तक उड़ानों का संचालन हो।”
भाषा जोहेब राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत और अमेरिका के संबंधों को और गति देने के…
7 hours ago