चित्तौड़गढ़: Nagar Parishad Chairman Sandeep Sharma Video सोशल मीडिया में बीते कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है। वायरल वीडियो में एक शख्स होटल के कमरे में महिला के साथ शादी करते हुए नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वो नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद संदीप शर्मा को पद से हटाने की मांग होने लगी है।
Nagar Parishad Chairman Sandeep Sharma Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि संदीप शर्मा एक महिला को मंगलसूत्र पहना कर मांग भर रहे हैं। जबकि स्वयं संदीप शर्मा करीब 52 वर्षीय होकर शादीशुदा है ओर बड़े बड़े बच्चे हैं। ऐसे में उनका अपने से आधी उम्र की महिला के साथ ऐसा वीडियो वायरल होना राजनीति के लिए भी शर्मसार करने वाला है। वहीं अब शहरभर में इनको तुरन्त पद से हटाने की मांग भी तेज हो गई है।
वहीं, एक अन्य वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा जिसमें किसी का चहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन आवाज में साफ सुना जा रहा है। इस वीडियो में महिला के साथ जबरस्ती की जा रही है, महिला को कहा जा रहा कि आज के बाद में जो कहूंगा वही करना होगा, मेरे ऑर्डर फॉलो करने हैं। महिला से कह रहा है कि मेरे से महोब्बत करती है, तो ईगो मत रख जबकि लड़की मना कर रही है कि मैं मोहब्बत नहीं करती हूं।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं। भाजपा ने कांग्रेस और सभापति संदीप शर्मा पर निशाना साधते हुए ऐसे नेता को पद और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है। हालांकि संदीप शर्मा ने इस वीडियो फर्जी बातया है। अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी क्या रास्ता अपनाती है?
थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के…
5 hours ago