chirag paswan speech in parliament today in hindi

Chirag Paswan Speech in Parliament: चिराग पासवान ने अपने पहले ही संबोधन में विपक्ष की कर दी बोलती बंद, लूट ली पूरी महफिल, सदन में गूंजने लगी तालियां

Chirag Paswan Speech in Parliament: चिराग पासवान ने अपने पहले ही संबोधन में विपक्ष की कर दी बोलती बंद, लूट ली पूरी महफिर, सदन में गूंजने लगी तालियां

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2024 / 03:13 PM IST
,
Published Date: June 26, 2024 2:10 pm IST

नयी दिल्ली: Chirag Paswan Speech in Parliament राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। अध्यक्ष का चुनाव ध्व​नी मत से किया गया। अध्यक्ष के चुनाव के बाद पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित सदन के अन्य सदस्यों ने ओम बिरला को बधाई दी। बधाई देने के इस सिलसिले में सपा नेता अखिलेश यादव ने ओम बिरला पर प्रहार किया। वहीं, अखिलेश यादव के प्रहार का लोजपा सांसद चिराग पासवान ने भी करारा जवाब दिया है।

Read More: Swine Flu in Maharashtra : प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा स्वाइन फ्लू, अब तक मिले 432 मरीज, 15 की हुई मौत

Chirag Paswan Speech in Parliament ओम बिरला बधाई देने के लिए खड़े हुए चिराग पासवान ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि आज सिर्फ आपको बधाई देने के उद्देश्य से हम लोग खड़े हुए हैं, लेकिन हां कई बार जब विपक्ष के द्वारा कई बातें कही जाती है। मैं इतना भी जरूर आग्रह करूंगा कि जब आप एक उंगली सामने वाले पर उठाते हैं तो चार उंगली खुद की ओर होती है। जब आप सत्ता पक्ष से किसी एक आचरण की उम्मीद रखते हैं तो वही उम्मीद हम लोग भी आपके राज्य में उसी अचारण की रखते हैं। कई राज्य ऐसे हैं जहां स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद भी आपके पास ही है, जहां आपकी सत्ता है।

Read More: Congress Fact Finding Committee Meeting: लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस करेगी 2 दिन का मंथन, सभी प्रत्‍याशियों से पूछे जाएंगे हार के कारण 

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहा, ‘मैं आपको बधाई देता हूं और अपने सभी साथियों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आप जिस पद पर हैं, उससे गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हमारा मानना ​​है कि यह बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगा और लोक अध्यक्ष जी, आप हर सदस्य और दल को समान अवसर और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की बड़ी जिम्मेदारी है। हम उम्मीद करते हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि की आवाज नहीं दबाई जाएगी और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई दोबारा होगी. लेकिन यह सत्ता पक्ष की ओर से भी होना चाहिए। सदन को आपके इशारों पर चलना चाहिए, न कि इसके विपरीत उन्हें अपना पक्ष रखने दीजिए।’

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: पिंक साड़ी में देसी भाभी ने ढाया कहर, कातिलाना अदाओं से बिखेरा जलवा, सेक्सी वीडियो देख मदहोश हुए फैंस

इससे पहले बिरला को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं, यह इस सदन का सौभाग्य है। अठारहवीं लोकसभा में अध्यक्ष का कार्यभार दूसरी बार संभालना, अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। आपको और पूरे सदन को मेरी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सबका विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे और देश की आकांक्षाओं तथा अपेक्षाओं को पूरा करने में आपकी बड़ी भूमिका रहेगी।’’ मोदी ने कहा कि भविष्य में 17वीं लोकसभा का विश्लेषण किया जाएगा तो लिखा जाएगा कि भारत के भविष्य का निर्धारण करने में बिरला की अध्यक्षता वाली लोकसभा की बहुत बड़ी भूमिका रही। मोदी ने वर्तमान लोकसभा के लिए भी बिरला के अध्यक्ष चुने जाने के संदर्भ में कहा, ‘‘आप तो सफल होने ही वाले हैं लेकिन आपकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा बहुत सफलतापूर्वक देश के नागरिकों के सपनों को पूरा करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी मीठी-मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है। मुझे विश्वास है कि आप हर कदम पर नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।’’

Read More: Landslide in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में हुआ भूस्खलन, सड़क पर गिरा मलबा, वीडियो आया सामने 

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की यात्रा में कुछ अवसर होते हैं जब कीर्तिमान स्थापित करने का सौभाग्य मिलता है और ‘‘मुझे विश्वास है कि देश भविष्य में इस बात पर गर्व करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो काम आजादी के 70 साल में नहीं हुए, आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने करके दिखाया।’’ मोदी ने कहा कि लोकसभा के इतिहास में दो अध्यक्षों के बाद बिरला हैं जिन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से अध्यक्ष बनने का मौका मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोकसभा अध्यक्ष होते थे, वे या तो चुनाव नहीं लड़ते थे, या जीतकर नहीं आते थे, लेकिन बिरला चुनाव फिर से जीतकर आए हैं और उन्होंने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने बिरला की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मैं एक सांसद के रूप में समझता हूं कि आप जिस प्रकार से एक संसद सदस्य के नाते काम करते हैं, वह जानने योग्य है और बहुत कुछ सीखने योग्य है। मुझे विश्वास है कि आपसे नए सांसदों को प्रेरणा मिलती रहेगी।’’

Read More: TMC MP Rachna Banarjee: बेहद खूबसूरत हैं ये नवनिर्वाचित महिला सांसद.. देखते रह जायेंगे आप भी तस्वीर, जानें इनके बारें में..

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सदन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह विपक्ष को बोलने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं आपके दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर आपको बधाई देना चाहता हूं। मैं पूरे विपक्ष की ओर से, ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय, यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के संरक्षक हैं। निस्संदेह, सरकार के पास सत्ता की शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है।’’ उनका कहना था कि विपक्ष सदन चलाने में पूरा सहयोग करेगा, लेकिन यह भी जरूरी है कि विपक्ष को सदन के अंदर लोगों की आवाज उठाने का मौका मिले। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आशा है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने, भारत के लोगों की आवाज उठाने का मौका देंगे।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इस चुनाव ने दिखाया है कि लोग उम्मीद करते हैं कि विपक्ष संविधान की रक्षा करेगा।’’

Read More: T20 World Cup 2024 Semi-Final : कल होगा 2022 का हिसाब चुकता..! इंग्लैंड से बदला लेने के लिए तैयार है टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेगा खास फोकस 

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिरला को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनका ‘अंकुश’ विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष पर भी रहेगा तथा निष्कासन जैसी कार्रवाई नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से लोकसभा सदस्य यादव ने कहा, ‘‘जिस पद पर आप बैठे हैं उससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हम सब यही मानते हैं कि यह परंपरा बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगी और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर दल को बराबरी से मौका देंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं। हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए और न ही दोबारा निष्कासन जैसी कार्रवाई सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाए।’’ यादव ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, ‘‘आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, आपका अंकुश सत्तापक्ष पर भी रहना चाहिए।’’

Read More: T Raja Reply Asaduddin Owaisi: ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ बोलने पर टी राजा का करारा जवाब, कहा- … मार-मार कर भगा देंगे, देखिए वीडियो

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी बिरला को बधाई दी। उन्होंने कहा ‘‘मेरी यह धारणा बनी है कि आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष नहीं होने पर सदन सही ढंग से नहीं चलता। हम खुश हैं कि देश को नेता प्रतिपक्ष मिल गया है।’’ उन्होंने बिरला से कहा, ‘‘आपकी नीयत अच्छी हो सकती है, लेकिन कभी-कभी आपको सत्तापक्ष के दबाव के आगे झुकना पड़ जाता है… 146 सांसदों का निलंबन एक दिन में हुआ है।’’ बंदोपाध्याय ने कहा कि सत्तापक्ष को यह प्रयास करना होगा कि सदन सुचारू रूप से चले।

Read More: Abraham Lincoln Statue Melted: आसमान से बरसी आग, भीषण गर्मी से पिघला पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का स्टैच्यू, धड़ से अलग हुआ सिर

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो