Chirag Paswan Podcast: “जहर खा लूंगा, लेकिन BJP के साथ नहीं जाऊंगा”.. फिर भी रामबिलास पासवान क्यों हुए मोदी के मुरीद, बेटे चिराग ने किया खुलासा, देखें Video

Chirag Paswan Podcast: "जहर खा लूंगा, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा".. फिर भी रामबिलास पासवान क्यों हुए मोदी के मुरीद, बेटे चिराग ने किया खुलासा, देखें Video

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 04:39 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 04:39 PM IST

नई दिल्ली: देश में फिलहाल मोदी युग चल रहा है। नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री हैं और इस बार उन्होंने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। नरेंद्र मोदी के नाम देश में सबसे मजबूत सरकर बनाने का अनोखा रिकॉर्ड भी हैं। पर सवाल उठता हैं कि आखिर पीएम मोदी और भाजपा इतनी ताकतवर कैसे हुई? (Chirag Paswan Podcast with ANI) जाहिर हैं उन्होंने छोटे दलों को अपने साथ किया और फिर एकजुट होकर 2014 का चुनाव लड़ा। दूसरा सवाल कि सियासी अस्पृश्यता की शिकार भाजपा ने आखिर किस तरह से छोटे दलों को अपने पाले में किया?

इस मसले पर लोजपा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं। चिराग पासवान ने बताया हैं कि कैसे उनके पिता रामबिलास पासवान एनडीए में शामिल होने के खिलाफ थे लेकिन आखिर में वह राजग का हिस्सा बने।

Raead More: FIR Against IAS Pooja Khedkar : फिर बढ़ी IAS पूजा खेड़कर की मुश्किलें, क्राइम ब्रांच ने गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR

Chirag Paswan’s revelations

पीएम मोदी ने किया प्रभावित

चिराग पासवान ने बताया, ‘मेरे पापा एनडीए के साथ गठबंधन के खिलाफ थे। उन्हें मनाना बेहद मुश्किल था। मैं एनडीए के साथ गठबंधन के लिए पूरा जोर लगा रहा था। मैंने अपने बारे में बहुत कुछ सुना भी, लोगों ने कहा कि एकतरफा प्यार है, अकेला ही हनुमान बना फिरता है, लेकिन मैं पीएम मोदी की बातों से बेहद प्रभावित था।’

‘जहर खा लूंगा, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा’

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता था कि हम एनडीए में जाएं, लेकिन पापा यूपीए के साथ ही खुश थे और वो उन्हीं के साथ रहना चाहता थे। लोकसभा चुनाव 2014 में शायद छह महीने का ही समय बचा था। मैंने अपने पापा से कहा कि हमें गठबंधन के विकल्प भी तलाशने चाहिए। उन्होंने पूछा कि ऑप्शन क्या है। मैंने कहा कि बीजेपी है तो पापा ने कहा कि मैं जहर खा लूंगा, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा। मतलब वो इतने खिलाफ थे।’

Read Also: Gau Taskari In Chhattisgarh: गौ-तस्करी के लिए ट्रक के ट्राले में लगवाए थे गद्दे.. 39 गौवंशो के साथ दो तस्कर हिरासत में..

चिराग ने कहा, ‘इसके बाद मेरी उनसे इस बारे में बात करने की हिम्मत नहीं हुई। इसी बीच मुझे पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। तो मुझे समझ आया कि हर कोई चाह रहा है कि हम किसी और गठबंधन में जाएं। (Chirag Paswan Podcast with ANI) कांग्रेस नहीं बल्कि लालू प्रसाद और राजद की वजह से सब यूपीए के खिलाफ हो रहे थे। हम किनारे किया जा रहा था।’

नहीं मिले राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘इनकी पार्टी में कई नेता ऐसे थे जो कहते थे हमें ढाई सीटें दे दी जाए। एक पापा के लिए, एक चाचा के लिए और आधी सीट मेरे लिए। राजद की तरफ अपमानजनक टिप्पणी की जाती थी। फिर पापा की सोनिया गांधी से तो मुलाकात होती रही, लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई। राहुल गांधी से मुलाकात हो जाती तो कुछ बात आगे बढ़ जाती, लेकिन बैठक नहीं हुई और फिर समय भी खिंचता चला गया।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp