नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से संसद परिसर में मुलाकात की। मंडी से सांसद बनकर सियासत में एंट्री लेने वाली में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को संसद परिसर में चिराग पासवान से मुलाकात के दौरान बातचीत करते देखा गया।
दरअसल हुआ ये कि चिराग मीडिया से बातचीत कर रहे थे, इसी बीच पासवान जी की नजरें कंगना पर पड़ती है वह उन्हें आवाज देते हैं फिर दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं, साथ ही गले भी मिलते दिखाई देते हैं।
इसके बाद दोनों एक- दूसरे से ढेर सारी बातें करते हैं, सोशल मीडिया पर कंगना और चिराग के खूब चर्चे हो रहे हैं। इतना ही नहीं चिराग पासवान मीडिया से बातचीत में थप्पड़ कांड के बारे में कंगना के समर्थन में बोलते हैं कि कंगना एक मजबूत महिला है। कंगना के समर्थन में बोलते हैं कि कंगना एक मजबूत महिला है।
VIDEO | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan (@iChiragPaswan) greets BJP MP from Himachal Pradesh’s #Mandi Kangana Ranaut at Parliament complex.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/1GU1w2pJOz
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024