नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने अपने चिनूक हेलीकॉप्टर्स को लद्दाख के सियाचिन में तैनात कर दिया है। अब ये हेलीकॉप्टर्स इलाके में अपना परिचालन शुरू कर दिया है। चिनूक हेलिकॉप्टर सैन्य उपकरणों को ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। ये पिछले साल मार्च में वायुसेना में शामिल किए गए थे।
पढ़ें- AIMIM नेता ने फिर उगला जहर, कहा- हम 15 करोड़ मुस्लिम हैं, लेकिन भार.
चिनूक बहुउद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलीकॉप्टर है जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईधन ढोने में किया जाता है। इसका इस्तेमाल मानवीय और आपदा राहत अभियानों में भी किया जाता है। राहत सामग्री पहुंचाने और बड़ी संख्या में लोगों को बचाने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
पढ़ें- साल 1947 में ही सभी मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था, पूर्व.
चिनूक में पूरी तरह एकीकृत डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट सिस्टम है। सीएच-47 चिनूक एक एडवांस्ड मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर है, जो भारतीय वायुसेना को बेजोड़ सामरिक महत्व की हेवी लिफ्ट क्षमता प्रदान करेगा। यह मानवीय सहायता और लड़ाकू भूमिका में काम आएगा।
पढ़ें- शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द, कोरोनो से 2 हजार से…
उंचाई वाले इलाकों में भारी वजन के सैनिक साज सामान के परिवहन में इस हेलीकॉप्टर की अहम भूमिका होगी। भारतीय वायुसेना के बेड़े में अब तक रूसी मूल के भारी वजन उठाने वाले हेलीकॉप्टर ही रहे हैं।