Chinese soldiers infiltrated in Uttarakhand
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली से लगे चीनी सीमा इलाके ‘बाड़ाहोती’ में घुसपैठ की खबर है। यहां करीब 100 सैनिक देखे गए।
पढ़ें- शरीर को गांजे के नशे से कितना हो रहा नुकसान, स्मार्टफोन का ये खास सेंसर देगा जानकारी
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिकन टाइम्स मे छपी खबर के अनुसार PLA सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हुए और कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने के बाद अपने इलाकों में लौट गए। इसमें एक पुल भी शामिल था जोकि चीनी सैनिकों के निशाने पर आया।
चीन के सैनिकों की गतिविधियों की जानकारी लगते ही अधिकारी हरकत में आ गए। सीमा क्षेत्र में पड़ोसी देश की गतिविधियों को देखते हुए खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।
पढ़ें- धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल, 16 मंडलों से सीएम हाउस के घेराव की तैयारी
हाल के कुछ सालों में बाड़ाहोती इलाका, प्रमुख फ्लैशप्वाइंट में शुमार नहीं रहा है हांलाकि यहां छोटी-मोटी घटनाएं जरूर रिपोर्ट की जाती रही हैं। 1962 के युद्ध से पहले चीन ने इसी इलाके में घुसपैठ को अंजाम दिया था।
पढ़ें- मेयर ने 20 सदस्यों को निलंबित किया, ईडीएमसी में कदाचार का मामला
1954 में पहली बार चीनी सैनिकों को इस इलाके में उपकरणों के साथ देखा गया था, जोकि बाद में बढ़ता चला गया था। 30 अगस्त को भी करीब 100 सैनिक सीमा के अंदर दिखाई दिए थे लेकिन भारतीय सेना के जवान पहुंचते, चीनी सैनिक बॉर्डर पार करके अपने इलाकों में चले गए थे।
असम: कोयला खदान में नौ मजदूर फंसे
8 hours ago