China declared Arunachal Pradesh as its integral part

China Claim on Arunachal Pradesh: अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है चीन, फिर अलावा पुराना राग, अरुणाचल प्रदेश के बताया अपना अभिन्न अंग

अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है चीन, फिर अलावा पुराना रागः China declared Arunachal Pradesh as its integral part

Edited By :   Modified Date:  March 17, 2024 / 10:07 PM IST, Published Date : March 17, 2024/8:45 pm IST

बीजिंगः China Claim on Arunachal Pradesh भारत द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर चीन की आपत्ति को खारिज करने के कुछ दिनों बाद चीन की सेना ने प्रदेश पर अपना दावा दोहराते हुए इसे “चीन के क्षेत्र का स्वाभाविक हिस्सा” बताया है। आधिकारिक मीडिया ने यहां अपनी खबर में कहा कि चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग जियाओगांग ने कहा है कि जिजांग (तिब्बत का चीनी नाम) का दक्षिणी भाग चीन के क्षेत्र का एक अंतर्निहित हिस्सा है और बीजिंग “भारत द्वारा अवैध रूप से स्थापित तथाकथित अरुणाचल प्रदेश” को “कभी स्वीकार नहीं करता और इसका दृढ़ता से विरोध करता है।’’

Read More : CG News: लड़की ने प्रेमी से शादी को नकारा, यह बात नहीं हुई गवारा, पहले प्रेमिका फिर खुद को मौत के घाट उतारा
चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर शुक्रवार को साझा की गई एक खबर के अनुसार, झांग ने अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग के माध्यम से भारत द्वारा अपनी सैन्य तैयारी बढ़ाने के जवाब में यह टिप्पणी की। अरुणाचल प्रदेश पर दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में दावा करने वाला चीन अपने दावों को रेखांकित करने के लिए नियमित रूप से भारतीय नेताओं के राज्य के दौरों पर आपत्ति जताता है। बीजिंग ने इस क्षेत्र का नाम जांगनान रखा है।

Read More : Free LPG Cylinder in Holi : होली पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, सरकार ने किया ऐलान, जानें कौन उठा सकता है लाभ

China Claim on Arunachal Pradesh भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के क्षेत्रीय दावों को बार-बार खारिज किया है और कहा है कि राज्य देश का अभिन्न अंग है। नयी दिल्ली ने क्षेत्र को “मनगढ़ंत” नाम देने के चीन के कदम को भी खारिज कर दिया है और कहा है कि इससे वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनी सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया। यह रणनीतिक रूप से अहम तवांग को हर मौसम में संपर्कता प्रदान करेगी और सीमांत क्षेत्र में सैनिकों की बेहतर आवाजाही सुनिश्चित करने में मददगार होगी।

Read More : Love with brother-in-law’s wife : कट्टा लेकर साले की बीवी से शादी करने ससुराल पहुंचा शख्स, दोनों के बीच सालों से चल रहा था अफेयर 

मोदी की यात्रा का जिक्र किए बिना झांग ने कहा, ‘‘भारतीय पक्ष की कार्रवाई सीमा पर (तनावपूर्ण) स्थितियों को कम करने के लिए दोनों पक्षों द्वारा किए गए प्रयासों के विपरीत है और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए अनुकूल नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि साझा चिंता वाले सीमा मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच प्रभावी राजनयिक और सैन्य संचार के साथ, वर्तमान सीमा स्थिति सामान्य तौर पर स्थिर है।