नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती और गहरी हो गई है। दरअसल इस बार चीन ने पाकिस्तान के लिए खतरनाक युद्धपोत लॉन्च किया है। वहीं, चीन और पाकिस्तान के बीच रक्षा उकरणों को लेकर ये सहयोग ऐसे वक्त में सामने आया है जब दोनों के साथ ही भारत का तनाव जारी है। पाकिस्तान और चीन के बीच मजबूत होती सैन्य साझेदारी भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाली है।
Read More News: प्रसूता को नहीं मिला इलाज, घर में जन्मे बच्चे की मौत, पानी से घिरे गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नदारद
चीन अपने दोस्त पाकिस्तान के लिए भेजे जाना वाला ये पहला युद्धपोत है, इसके अलावा चीन पाकिस्तान को तीन युद्धपोत और भेजने वाला है। पाकिस्तानी लोकल मीडिया का कहना है कि टाइप 054A/P एक गाइडेड मिसाइल फ्रीगेट है जो अब तक ऐसा सबसे बड़ा लड़ाकू जहाज है जो चीन ने किसी विदेशी सेना को बेचा है। चीनी मीडिया ने बताया है कि इस लड़ाकू जहाज से पाकिस्तानी नौसेना के युद्ध की क्षमता दोगुनी हो जाएगी।
Read More News: विधानसभा परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों का कराया गया कोरोना टेस्ट, निगेटिव पाए गए कर्मियों की 4 दिन के लिए तैनाती
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान का भविष्य अब चीन के ही साथ है। हालांकि, चीन का पाकिस्तान में बढ़ता दखल भारत के लिए बिल्कुल अच्छा संकेत नहीं है। इससे पाकिस्तान के सामरिक ठिकानों पर भी चीन का नियंत्रण बढ़ सकता है. चीन और पाकिस्तान दोनों से भारत की जंग हो चुकी है। चीन ने भारत पर 1962 में हमला कर लद्दाख का बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में कर लिया था। पाकिस्तान को भारत के साथ हर जंग में मुंह की खानी पड़ी है।
Read More News: गर्लफ्रैंड के लिए बनाना चाहता था ‘ताजमहल’ , घर पर रखी रकम हड़पने सोते समय मां का गला घोंटा