emergency use has been approved in children of 2 to 18 years in the country.. DGCI approved this vaccine

लो आ गई बच्चों की वैक्सीन, देश में 2 से 18 साल के बच्चों में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी.. DGCI ने दी इस वैक्सीन को स्वीकृति.. जानिए

emergency use has been approved in children of 2 to 18 years in the country.. DGCI approved this vaccine

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: October 12, 2021 1:42 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना से बचाने के लिए अब बच्चों में भी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

पढ़ें- पिता बनने वाला है 15 साल का स्टूडेंट, नाबालिग छात्र से प्रेग्नेंट हुई 41 साल की टीचर

देश में 2 साल से 18 साल के बच्चों के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। भारत में बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली यह पहली वैक्सीन है।

पढ़ें- इंसान कई हजार साल से कर रहे हैं तंबाकू का सेवन, रिसर्च में दावा, यहां मिले सबूत

भारत बायोटेक ने सितंबर में बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल पूरे किए थे और क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी।

पढ़ें- राष्ट्रमंडल खेलों में अब सिर्फ एथलेटिक्स और एक्वाटिक्स अनिवार्य, टी20 क्रिकेट कोर सूची में शामिल 

कंपनी द्वारा डाटा सबमिट किए जाने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आंकलन के बाद कंपनी से एडिशनल डाटा मांगा था, जो शनिवार को सबमिट कर दिया गया था।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों को दशहरा, दिवाली बोनस का लाभ, 18 हजार तक एक्स्ट्रा मिल सकती है सैलरी 

मंगलवार को भी इसे लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी यानी SEC की मीटिंग हुई थी और आज हुई बैठक में 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाए जाने को अनुमति दे दी गई है।  कोरोना से लड़ाई में  बच्चों का वैक्सीनेशन अहम हथियार साबित होने वाला है।