डिब्रूगढ़ः असम के चाराइदो में एक झोपड़ी में शुक्रवार को आग लगने से तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई। चाराइदो के पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह ने पीटीआई/भाषा को बताया कि अपर असम जिले में सेपोन थाना क्षेत्र के ग्रेटर बरुआहोला गांव में सुबह करीब साढ़े दस बजे यह दुर्घटना हुई।
Read more : कॉलेज में हुआ कोरोना विस्फोट, 93 छात्र मिले संक्रमित, इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
उन्होंने कहा, ‘‘चार बच्चे ‘तोंगी घर’ (कच्चा मकान) के भीतर खेल रहे थे, उसी दौरान एक ने पुआल जलाने की कोशिश की और पूरी झोपड़ी में आग लगी गई। हादसे में एक बच्चा बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन अन्य तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई।’’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मरे बच्चों की पहचान बिवान मुंडा (दो), अनुद मुंडा (दो) और खाहिनुर करुवा (चार) के रूप में हुई है।
Read more : एक बटन दबाने से बदल जाएगा इस कार का रंग, BMW ने पेश की ये चमत्कारी टेक्नोलॉजी
सिंह ने बताया, ‘‘सेपोन चौकी से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तीन बच्चों के जलकर मरने की सूचना है।’’ उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।