बाल अधिकार आयोग ने नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए | Child Rights Commission directs speedy arrest of accused of gang rape of minor

बाल अधिकार आयोग ने नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए

बाल अधिकार आयोग ने नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 10, 2020/6:30 pm IST

भुवनेश्वर, 10 सितंबर (भाषा) ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (ओएससीपीसीआर) ने बृहस्पतिवार को भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त कार्यालय को लॉकडाउन के दौरान नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार करने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया।

आयोग की अध्यक्ष संध्यावती प्रधान ने पुलिस को एक निजी समाचार चैनल के अधिकारियों के खिलाफ कथित रूप से घटना को दबाने की कोशिश करने के लिए कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

पीड़िता की मां एक निजी समाचार चैनल में काम करती हैं और उसके ही कार्यालय के दो लोग कथित तौर पर इस घटना में शामिल थे।

आरोपियों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया था, जब 13 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी।

प्रधान ने कहा कि चैनल के प्रबंध निदेशक, पुलिस आयुक्त कार्यालय और खुर्दा जिले के जिलाधिकारी को भी नोटिस जारी किया गया है।

पीड़िता की मां की ओर से मामला दर्ज कराए जाने के 10 दिन बाद आयोग ने यह कार्रवाई की है।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)