पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के 10 साल के बच्चे की मौत हो गई तो वहीं एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि सभी इलाज के बाद ठीक हो गए। घटना हजारा क्षेत्र के राहुल नगर की है। बताया गया कि इन सभी लोगों ने मैगी खाया था जिसके बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगा।
बता दें कि पीलीभात में मैगी खाने से एक 10 साल के बच्चे के मौत हो गई। तो वहीं एक एक परिवार के 6 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई। जिसके बाद सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन इलाज में सुधार न मिलने पर CHC पूरनपुर पहुंचे। जहां सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला थाना हजारा क्षेत्र के राहुल नगर का बताया जा रहा है। वहीं 10 साल के बच्चे की मौत होेने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
जल बोर्ड ने सीईओ पर लगे जुर्माने को भरा :…
1 hour ago