मुख्यमंत्री सोरेन ने कोविड का टीका लगवाया

मुख्यमंत्री सोरेन ने कोविड का टीका लगवाया

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 07:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रांची, 29 अप्रैल (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके प्रमुख सचिव राजीव अरुण एक्का ने बृहस्पतिवार को यहां कोविड-19 के टीके की पहला खुराक ली।

साथ ही लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वह भी टीका शीघ्र लगवायें।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से कहा कि कोरोना का यह टीका सुरक्षित और असरदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘टीका कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा कवच का काम करता है अतः लोगों से मेरा आग्रह है कि वे कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं और दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें।’’

भाषा, इन्दु, शफीक