Nashta Yojana for school students: चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज 15 जुलाई को दिग्गज नेता के कामराज की जयंती पर प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए सरकार की नाश्ता योजना का विस्तार राज्य के सहायता प्राप्त स्कूलों में भी किया। सीएम स्टालिन ने आज स्कूली छात्रों के लिए सुबह के टिफिन की विस्तार योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ भोजन किया।
बता दें कि सरकार ने कहा कि इस कदम से राज्य भर के 3,995 सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों के 2,23,536 बच्चों को लाभ मिलेगा। प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज की जयंती के अवसर पर 15 जुलाई को राज्य सरकार द्वारा ‘कलवी वलार्ची नाल’ (शिक्षा विकास दिवस) के रूप में मनाया जाता है।
Nashta Yojana for school students: मुख्यमंत्री ने प्रदेश में इस योजना की शुरूआत 15 सितंबर 2022 को की थी और इससे राज्य के 1,545 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के 1.14 लाख छात्रों को इसका लाभ मिला। इसके लगभग एक साल बाद 25 अगस्त 2023 को इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया गया, जिससे प्रदेश के 30,992 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के करीब 18.50 लाख छात्र इस योजना के अंतर्गत लाये गये। अब सहायता प्राप्त स्कूलों तक इस योजना के पहुंचने के बाद राज्य के 21.87 लाख बच्चों को नाश्ता मिलेगा।
#WATCH चेन्नई (तमिलनाडु): तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने स्कूली छात्रों के लिए सुबह के टिफिन की विस्तार योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ भोजन किया।
(सोर्स: तमिलनाडु डीआईपीआर) pic.twitter.com/FzJz4rIn4o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
8 hours ago