जयपुर, सात जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष हमीद मेवाती ने अजमेर दरगाह पर जारी उर्स के दौरान सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी चादर चढ़ाई।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से भेजी गई चादर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने चढ़ाई।
भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी चादर मेवाती ने चढ़ाई। इस मौके पर मेवाती ने भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़कर सुनाया और सूबे में अमन चैन की कामना की। इस अवसर पर मेवाती के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक़ ख़ान, प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली ख़ान, अयूब खान, जंग बहादुर पठान, प्रदेश मंत्री मुराद अली शेख, महबूब कुरैशी और मुनव्वर ख़ान समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
खरगे द्वारा भेजी गई चादर चढ़ाए जाने के दौरान कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक कांग्रेस रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, डॉ. विकास चौधरी, हाकम अली, ज़ाकिर हुसैन गैसावत और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहे।
भाषा कुंज सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
16 mins agoममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
22 mins ago