(तस्वीरों के साथ)
श्रीनगर, 25 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां दो प्रमुख अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर उनके कामकाज का जायजा लिया तथा सुविधाओं और रोगी देखभाल में सुधार के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला ने बारजुल्ला में बोन एंड ज्वॉइंट अस्पताल और बेमिना में 500 बिस्तरों वाले बाल अस्पताल का दौरा किया और मरीजों एवं उनके तिमारदारों को प्रदान की जा रही सुविधाओं और सेवाओं की जानकारी हासिल की।
अब्दुल्ला के साथ स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू भी थीं।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बैठक कर शीतकाल की व्यवस्था, उपचार सुविधाओं और चिकित्सा पेशेवरों तथा पैरामेडिकल कर्मियों की उपलब्धता का आकलन किया।
अब्दुल्ला ने ‘झेलम तवी फ्लड रिकवरी’ परियोजना (जेटीएफआरपी) के तहत निर्मित अस्पताल के अत्याधुनिक अतिरिक्त ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। इसका वित्तपोषण विश्व बैंक ने किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान नए ब्लॉक के निर्माण कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने न केवल बेमिना के बाल अस्पताल में बल्कि जम्मू-कश्मीर के सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों सहित चिकित्सा कर्मचारियों की कमी को दूर करने का वादा किया।
बाद में अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं और रोगी देखभाल में सुधार के निर्देश संबंधित लोगों को मौके पर ही दे दिए गए थे।
अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू के साथ मैंने श्रीनगर में बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल और बाल अस्पताल का औचक दौरा किया और अस्पतालों के कामकाज का जायजा लिया। स्थिति और रोगी देखभाल में सुधार के लिए मौके पर ही कुछ निर्देश दिए गए।”
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हिमाचल के ऊना में पंचायत प्रधान के पति, बेटे की…
42 mins ago