'छोरी 2' प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी |

‘छोरी 2’ प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी

'छोरी 2' प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 03:32 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 3:32 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) नुसरत भरूचा अभिनीत ‘छोरी 2’ प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। प्राइम वीडियो ने मंगलवार को यह घोषणा की।

यह फिल्म वर्ष 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल है, जो वर्ष 2017 की मराठी हॉरर फिल्म ‘लपाछपी’ का रीमेक थी। इसकी कहानी एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके अजन्मे बच्चे को बुरी आत्माओं द्वारा निशाना बनाया जाता है।

‘छोरी 2’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म में सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म में ‘साक्षी’ का किरदार नुसरत भरूचा निभाएंगी।

प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म का टीजर साझा कर फिल्म के 11 अप्रैल को रिलीज होने की जानकारी दी।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)