छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने दादी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश की |

छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने दादी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश की

छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने दादी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश की

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 04:26 PM IST, Published Date : October 20, 2024/4:26 pm IST

दुर्ग (छत्तीसगढ़), 20 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मानव बलि का एक संदिग्ध मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी दादी की कथित तौर पर हत्या कर उनका खून शिवलिंग पर चढ़ाया और फिर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

धमधा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय पुंढीर ने कहा कि नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ननकट्टी गांव में शनिवार शाम हुई इस घटना का कारण अंधविश्वास प्रतीत होता है।

स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रुक्मणि गोस्वामी (70) नामक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी गुलशन गोस्वामी (30) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार गुलशन भगवान शिव के मंदिर के निकट एक कमरे में अपनी दादी के साथ रहता था और रोजाना पूजा के लिए मंदिर जाता था।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को उसने कथित तौर पर घर में रखे त्रिशूल से दादी की हत्या कर दी और उनका रक्त मंदिर ले जाकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया।

उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति घर लौटा और अपनी गर्दन पर वही त्रिशूल मारकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारी ने कहा कि गुलशन को राज्य की राजधानी रायपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

पुंढीर ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह अंधविश्वास का एक मामला प्रतीत होता है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)