भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान के डीन और अधीक्षक को निलंबित करने का निर्देश |

भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान के डीन और अधीक्षक को निलंबित करने का निर्देश

भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान के डीन और अधीक्षक को निलंबित करने का निर्देश

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 12:20 AM IST, Published Date : September 24, 2024/12:20 am IST

बिलासपुर, 23 सितम्बर (भाषा) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सोमवार को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में कथित रूप से भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में वहां के डीन एवं अधीक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल आज सिम्स की स्वशासी परिषद् की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

जायसवाल ने बताया कि बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में आज की बैठक में विगत तीन वर्षों की खरीदी का कोई ब्यौरा विस्तारपूर्वक पेश नहीं किया गया। इसमें आय-व्यय का कोई लेखा-जोखा विशेष रूप से उल्लेखित नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह आयुष्मान योजना से प्राप्त आवक-जावक का भी स्पष्ट उल्लेख नहीं है और इस पूरे मामले में भारी वित्तीय अनियमितता की आशंका है।

मंत्री ने कहा कि इसलिए आज स्वशासी परिषद की बैठक में विगत तीन साल की खरीदी और आयुष्मान मामले की जांच कराने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराना डीन डॉक्टर के के सहारे और अधीक्षक डॉक्टर एस के नायक के रहते संभव नहीं होता इसलिए शासन के नियमों के अनुसार उन्हें निलंबित करने तथा सिम्स में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन स्वयं अथवा जांच समिति के माध्यम से करेंगी।

सिम्स में बैठक से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स की विस्तारीकरण योजना के तहत कोनी क्षेत्र में बन रहे निर्माणाधीन मल्टी स्पेशालिटी हास्पिटल भवन का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 31 अक्टूबर तक सभी निर्माण, खरीदी और भर्ती के कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि नवंबर माह के आरम्भ में राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान इसका लोकार्पण किया जाएगा।

भाषा सं संजीव रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)