छत्तीसगढ़ : शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज |

छत्तीसगढ़ : शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ : शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 01:50 PM IST, Published Date : November 19, 2024/1:50 pm IST

दुर्ग, 19 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई में अपने शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने एक स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर को हुए इस शो में छात्र, उनके माता-पिता और संस्थान के प्राध्यापक और अधिकारी मौजूद थे।

दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ संगठनों और आईआईटी प्रबंधन द्वारा कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ शिकायत करने के बाद सोमवार को जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आईआईटी भिलाई में छात्र परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान राठी की प्रस्तुति की क्लिप सोशल मीडिया पर आई है, जिसमें उन्हें अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और करणी सेना समेत कुछ संगठनों ने इस संबंध में आईआईटी प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में आईआईटी प्रबंधन ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि अपने शो के दौरान जब राठी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया तब प्रबंधन ने उन्हें रोका और मंच से नीचे उतरने को कहा।

प्रकाश ने बताया कि संस्थान के वार्षिक उत्सव के दौरान स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन पहले भी किया जाता रहा है, लेकिन कलाकारों ने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।

उन्होंने कहा, ”जब राठी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया तो हम हैरान रह गए।”

प्रकाश ने बताया कि अब प्रबंधन ने फैसला किया है कि संस्थान में कभी भी स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने राठी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

भाषा सं संजीव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)