CSMT Station Blast Threat : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को RDX से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

CSMT Station Blast Threat : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन पर RDX होने और स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 10:26 PM IST

मुंबई : CSMT Station Blast Threat : मायानगरी मुंबई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन पर RDX होने और स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसने दावा किया कि सीएसएमटी पर आरडीएक्स रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Lal Kitab Ke Upay in Hindi: आप भी अपनाएं लाल किताब के ये अचूक उपाय, जीवन से गायब हो जाएगी मुश्किलें 

तलाशी में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

CSMT Station Blast Threat : कॉल मिलते ही जीआरपी पुलिस ने लोकल पुलिस, बॉम्ब स्क्वॉड को सूचित किया। कॉल के बाद पुलिस हरकत में आई और सीएसएमटी स्टेशनों पर तलाशी शुरू की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जब कॉल करने वाले की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की गई, तो उसका लोकेशन सीएसएमटी के पास दिखाई दिया। कुछ ही देर बाद व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। जीआरपी पुलिस कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp