Chaudhary Charan Singh University's BEd examination postponed

स्थगित हुई इस कॉलेज की परीक्षा, 22 जून से होने वाला था एग्जाम, जानें अब कब होगा?

स्थगित हुई इस कॉलेज की परीक्षा, 22 जून से होने वाला था एग्जामः Chaudhary Charan Singh University's BEd examination postponed

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 20, 2022/10:23 pm IST

मेरठ : University’s BEd examination postponed उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ‘अपरिहार्य कारणों से’ अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है।

Read more :  जिहादी आतंकियों ने फिर खेला खूनी खेल! 40 लोगों को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस 

University’s BEd examination postponed विश्वविद्यालय की एक प्रवक्ता ने सोमवार शाम बताया कि बीएड की परीक्षाएं 22 जून से आयोजित करायी जानी थीं, मगर उन्हें ‘अपरिहार्य कारणों’ से अगले आदेशों तक स्थागित कर दिया गया है। उनके अनुसार परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित होंगी।

Read more :  राज ठाकरे ने करवाई ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’, इतने दिनों के आराम के बाद कर सकेंगे सामान्य गतिविधि 

हालांकि परीक्षाओं को स्थागित करने के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है। अलबत्ता,माना जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न राज्यों में जारी प्रदर्शन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने और कॉलेजों में वर्तमान में जारी परीक्षाओं के दबाव के चलते बीएड की परीक्षाएं स्थगित की गई है।

Read more : राजधानी में चाकू की नोक पर लूट, सोने की चेन और नगद लेकर फरार हुए आरोपी 

Read more : रिलायंस इंडस्ट्रीज और दो व्यक्तियों SEBI ने लगाया इतने लाख का जुर्माना, 45 दिनों में करना होगा जमा