Chapters of Hedgewar removed from books

किताबों से बाहर हुई RSS संस्थापक से जुड़े ये अध्याय, सरकार के फैसले पर भड़की बीजेपी, कह दी ये बात…

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2023 / 05:52 PM IST
,
Published Date: June 15, 2023 5:52 pm IST

बेंगलोर: कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार से जुड़े चैप्टर को स्कूली सिलेबस से बाहर कर दिया है। इतना ही नहीं, राइट विंग से जुडी चक्रवर्ती सुलिबेले और बन्नान्जे गोविंदाचार्य से जुड़ी सामग्रियां भी हटा दी गईं हैं। कर्नाटक कैबिनेट ने हेडगेवार व अन्य आरएसएस के नेता से जुड़े पाठ को सिलेबस से हटाने के फैसले पर मुहर लगा दी। चूंकि इस साल की किताबें पहले से ही छप चुकी हैं, (Chapters of Hedgewar removed from books) इसीलिए मंत्रीमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सभी स्कूलों को तत्काल एक पूरक बुकलेट भेजा जाएगा।

Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, 31 अगस्त को खेला जाएगा पहला मैच, यहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

जानकारी के मुताबिक़ इस शैक्षणिक साल में हेडगेवार से जुड़े अध्याय को सिलेबस से बाहर रखा जाएगा। साथ ही संविधान की प्रस्तावना से जुड़े अध्याय को सिलेबस में जगह मिलेगी। मंत्रीमंडल ने भाजपा की सरकार में एपीएमसी एक्ट में किए गए बदलाव को भी रद्द कर पुराने एक्ट को वापस लागू करने का फैसला किया गया। कांग्रेस सरकार ने कहा कि एपीएमसी एक्ट में बदलाव केंद्र के काले कृषि कानूनों के प्रावधानों को जगह देने के लिए किया गया था जिसे अब निरस्त कर दिया गया है।

सिद्धारमैया सरकार के इस फ़ैसले पर कर्नाटक के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता बीसी नागेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “वे (कांग्रेस) मुसलमानों का वोट चाहते हैं. सिद्धारमैया सरकार हिंदू विरोधी है. वे हिजाब को भी फिर से बहाल कर सकते हैं। (Chapters of Hedgewar removed from books) वे अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करना चाहते हैं और हरेक चीज़ का राजनीतिकरण करना चाहते हैं।”

बता दें कि इससे पहले सिद्दारमैया ने निर्देश दिया था कि बीजेपी के कार्यकाल में जोड़ी गई विवादित सामग्रियों की जांच के लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी बनाई जाए, और वो एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपे। इसके बाद कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी, जिस पर कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers