नई दिल्ली । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कुछ शहरों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी के दिनों को कम से कम चार दिन और बढ़ाया है। साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी की दूसरे संस्करण की परीक्षा 21 से 31 मई के बीच आयोजित होनी है। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पराशर ने कहा, ‘‘कुछ शहरों में अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है। उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के वास्ते सीयूईटी परीक्षाएं अब एक और दो जून तथा पांच और छह जून को भी होगी। सात और आठ जून को दो ‘रिज़र्व’ (आरक्षित) दिन रखे गए हैं। आने वाले दिनों में एनटीए इन अतिरिक्त दिनों के लिए ‘सिटी इंटिमेशन स्लिप’ जारी करेगा।’’
यह भी पढ़े : एक्ट्रेस ने सीक्वेंस साड़ी पहन गिराई बिजली, कातिल अदाएं देख मंत्रमुग्ध हुए यूजर्स
एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘सिटी इंटिमेशन स्लिप’, ‘एडमिट कार्ड’ के बराबर नहीं है। इस साल सीयूईटी-यूजी के लिए करीब 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक हैं। आवेदकों की संख्या के मामले में सीयूईटी-यूजी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। सीयूईटी-यूजी के पहले साल (2022 में) 12.50 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख ने आवेदन जमा किए थे।
यह भी पढ़े : इन गलतियों से घर में बनी रहेगी आर्थिक तंगी और नकारात्मकता, जल्द अपनाएं ये वास्तु टिप्स
अगला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में
9 hours ago