Changed rules, now only one person in the family can get the benefit of tw

बदल गया नियम, अब परिवार के एक ही व्यक्ति को मिल सकता है दो पेंशन का लाभ

Changed rules, now only one person in the family can get the benefit of two pensions बदल गया नियम, अब परिवार के एक ही व्यक्ति को मिल सकता है दो पेंशन का लाभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: August 18, 2021 3:14 pm IST

रायपुर। अब किसी परिवार में दो लोग केंद्रीय कर्मचारी हों तो परिवार में कोई एक व्यक्ति केंद्र सरकार की दो पेंशन का लाभ ले सकता है। अगर किसी बच्चे के माता और पिता दोनों सरकारी कर्मचारी हों तो दो पेंशन का लाभ लिया जा सकता है।

पढ़ें- रक्षाबंधन पर इन 5 गलतियों और ऐसे राखी के चुनाव करने से जरुर बचें.. डेढ़ घंटे रहेगा राहु काल 

इसकी पूरी डिटेल पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर विभाग ने जारी की है। हालांकि दो पेंशन रूल के नियमों में कुछ शर्तें रखी गई हैं जिन्हें पूरा करने के बाद दो-दो पेंशन का लाभ लिया जा सकेगा।

पढ़ें- प्रदेश की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.14 प्रतिशत हुई, 9 जिलों में नहीं मिले नए संक्रमित

पेंशन विभाग ने कहा है, अगर पति और पत्नी दोनों सरकारी मुलाजिम हैं और इनमें कोई एक नौकरी के दौरान या रिटायरमेंट के बाद मर जाता है, तो फैमिली पेंशन का लाभ दोनों में किसी एक को मिलेगा जो जिंदा हो।

पढ़ें- भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने लगाए गंभीर आरोप, दूसरी पत्नी आयुषी से ट्रस्ट को लेकर विवाद 

पति की मृत्यु हो जाए तो पत्नी को और पत्नी की मृत्यु होने पर पति को फैमिली पेंशन का लाभ मिलेगा।

पढ़ें- अगले 5 दिन इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें काम पर

अगर दोनों की मृत्यु हो जाए तो जीवित बच्चे को माता और पिता दोनों की पेंशन का फायदा दिया जाएगा. पेंशन विभाग ने अभी हाल में ‘पेंशन से जुड़े 75 मुख्य नियम’ नाम से एक सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के जरिये उम्रदराज पेंशनभोगियों को जागरूक किया जा रहा है।

 

 

 
Flowers