नई दिल्लीः By-Election Date Change चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है। केरल, पंजाब और यूपी में अब 13 नवंबर को वोटिंग नहीं होगी। यहां अब 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। गंगा स्नान के वजह से चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव करने का फैसला लिय़ा है। बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। पार्टियों का कहना था कि कई त्योहारों के चलते 13 नवंबर को वोटिंग कम हो सकती है। यह वजह है कि आयोग ने चुनाव की तारीखों में बदलाव करने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश की 10 रिक्त पड़ी सीटों में से 9 सीटों पर चुनाव कराया जा रहा है, जबकि पंजाब में विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव के दौरान वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा केरल में वायनाड लोकसभा सीट के अलावा 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने थे। चुनाव आयोग की ओर से पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, इन 3 राज्यों समेत कुल 15 राज्यों की 48 रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे थे। इसके अलावा खाली पड़ी लोकसभा की 2 सीटों पर भी वोटिंग कराई जानी थी। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई थी। लेकिन यूपी, पंजाब और केरल में त्योहारों की वजह से तारीखों में बदलाव करना पड़ा।
Read More : Agra News: ताजमहल घूमने आए ईरानी पर्यटक जोड़े ने मंदिर में पढ़ी नमाज, लोग भड़के तो दी ये सफाई
लोकसभा की जिन 2 खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी है जहां पर जून में आए लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी ने रायबरेली सीट को बरकरार रखते हुए वायनाड सीट छोड़ दी थी। कांग्रेस ने अब राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को यहां से खड़ा किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड सीट पर भी उपचुनाव कराए जा रहे हैं। सांसद वसंत राव चव्हाण के निधन की वजह से यहां पर वोटिंग कराई जा रही है।
भाजपा को एक और झटका, बी.बी त्यागी आप में शामिल…
23 mins ago