Chandipura Virus News: सावधान.. फैल रहा है चांदीपुरा वायरस.. 5 दिन के भीतर 6 मासूमों ने तोड़ा दम, जानें कितनी खरतरनाक है ये नई बीमारी..

उदयपुर जिले के खेरवाड़ा ब्लॉक के दो गांवों में इस संदिग्ध बीमारी को लेकर सूचना मिली थी।

  •  
  • Publish Date - July 16, 2024 / 03:46 PM IST,
    Updated On - July 16, 2024 / 03:46 PM IST

Chandipura Virus Kills 6 Children in 5 Days: गांधीनगर: सोमवार को गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि राज्य में पिछले पांच दिन में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से 6 बच्चों की मौत हो गई है। संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। मरने वाले बच्चों में Gujarat के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश (MP) के भी हैं। पटेल ने कहा, ‘इन 12 मरीजों में से चार साबरकांठा जिले से, तीन अरावली से और एक-एक महिसागर और खेड़ा से हैं।

Jeetan Sahni Murder Case: नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, हो कड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री के पिता की हत्या के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की मांग

Chandipura Virus Kills 6 Children in 5 Days: दो मरीज राजस्थान और एक मध्य प्रदेश (MP) से है। इनका उपचार Gujarat में हुआ। नमूनों की जांच के नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ये मौत चांदीपुरा वायरस के कारण हुई हैं या नहीं।’

What is Chandipura virus? | चांदीपुरा वायरस क्या हैं?

राजस्थान में भी Alert जारी

राजस्थान में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चांदीपुरा वायरस से बुखार आता है, जिसके साथ फ्लू और तीव्र एन्सेफलाइटिस (Swelling of the brain) जैसे लक्षण होते हैं। यह मच्छरों और रेत मक्खियों आदि द्वारा फैलता है। राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदिग्ध संक्रामक बीमारी चांदीपुरा को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

CM Vishnu Deo Sai News: महज 24 घण्टे के भीतर पूरा हुआ CM साय का यह वादा.. पत्नी कौशल्या साय ने दिखाई हरी झंडी, जानें क्या था ऐलान..

उदयपुर जिले के खेरवाड़ा ब्लॉक के दो गांवों में इस संदिग्ध बीमारी को लेकर सूचना मिली थी। जिले के चिकित्सकों को बच्चों में पाई गई इस संदिग्ध बीमारी के बारे में गंभीरतापूर्वक सावधानी बरतने और विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp