Chandigarh mayor resigns: चंडीगढ़। चंडीगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद में नया मोड़ आ गया है। मेयर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि 30 जनवरी को उन्हें मेयर चुना गया था। उनके चयन पर काफी विवाद हुआ था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने इसकी पुष्टि की है।
Read more: US shooting: शहर में चली दनादन गोलियां, दो अधिकारियों समेत तीन लोगों की मौत
Chandigarh mayor resigns: दरअसल, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी की एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें वह कथित रूप से अवैध करार दिए पार्षदों के वोटों पर निशान लगाते दिखाई दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाई थी और मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को रखी गई है, जिसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
5 hours ago