CEO and MD murdered in Bangalore

कम्पनी के CEO और MD की तलवार से काटकर हत्या, नाराज पूर्व कर्मचारी ने उतारा दोनों को मौत के घाट

Edited By :   Modified Date:  July 11, 2023 / 10:09 PM IST, Published Date : July 11, 2023/10:09 pm IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तक कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) की तलवार से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी गई है। इस डबल मर्डर का आरोप उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारी पर ही लगा है। (CEO and MD murdered in Bangalore) पूरी वारदात बेंगलुरु के अमृताहल्ली के पंपा एक्सटेंशन में स्थित ऑफिस की बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को बरामद कर जाँच शुरू कर दी है। जान गंवाने वाले अधिकारी एयरोनिक्स नामक कंपनी से जुड़े थे।

दिल्ली में सिंधिया से मिले डिप्टी CM सिंहदेव, दोनों नेताओं के बीच इस मामले में हुई चर्चा

शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी फेलिक्स एयरोनिक्स कंपनी का पूर्व कर्मचारी था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने अपना बिजनेस शुरू किया था। बताया जाता है कि आरोपी के मन में एयरोनिक्स कंपनी के एमडी फणिंद्र को लेकर काफी नाराजगी थी। यह गुस्सा इसलिए था क्योंकि फणिंद्र अक्सर उसके कामकाज को लेकर सवाल उठाया करता था। मंगलवार शाम करीब चार बजे फेलिक्स हाथ में तलवार और चाकू लेकर एयरोनिक्स ऑफिस के अंदर घुसा। वहां पर उसने फणिंद्र सुब्रमण्या और वीनू कुमार की हत्या की और वहां से फरार हो गया।

बुधवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, माँ महालक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन, होंगे मालामाल..

इस घटना के बाद लहूलुहान दोनों अफसरों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान के बाद उसकी धर पकड़ की कोशिश शुरू कर दी है। (CEO and MD murdered in Bangalore) बहरहाल एक जगह पर दो-दो हत्याओं से इलाके में सनसनी का माहौल है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें