परीक्षा सुधार पर केंद्र की समिति ने हितधारकों से सात जुलाई तक सुझाव मांगे |

परीक्षा सुधार पर केंद्र की समिति ने हितधारकों से सात जुलाई तक सुझाव मांगे

परीक्षा सुधार पर केंद्र की समिति ने हितधारकों से सात जुलाई तक सुझाव मांगे

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 02:01 PM IST, Published Date : June 28, 2024/2:01 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) परीक्षा सुधार पर केंद्र की उच्चस्तरीय समिति ने छात्रों और अभिभावकों समेत हितधारकों से सात जुलाई तक सुझाव और प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर उठते विवाद के बीच इसरो के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली समिति को परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करने पर सिफारिशें देने, डेटा सुरक्षा के प्रोटोकॉल का विस्तार करने तथा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की संरचना एवं परिचालन की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘समिति हितधारकों से, खासकर छात्रों और अभिभावकों से 27 जून से सात जुलाई, 2024 तक सुझाव और विचार आमंत्रित कर रही है। माई जीओवी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी सुझाव दिए जा सकते हैं।’’

चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा में कथित अनियमितताओं के मुद्दे पर केंद्र ने पिछले सप्ताह एनटीए के माध्यम से परीक्षाओं के पारदर्शी तरीके से सुचारू और निष्पक्ष आयोजन के लिए समिति का गठन किया था।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers