centrel government employees basic salary lncrease order released: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 6वें और केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करते हुए उन्हें बड़ी सौगात दी है। बिजनेस पोर्टल द इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक़ यह घोषणा 7 नवंबर 2024 को वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम विभाग द्वारा एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से की गई। इस वृद्धि का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो केंद्रीय स्वायत्त निकायों में कार्यरत हैं और जो 6वें या 5वीं केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे हैं।
centrel government employees basic salary lncrease order released वेबसाइट के मुताबिक़ 6वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी लेने वाले इम्प्लॉइज के लिए DA को 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246% कर दिया गया है। इस बदलाव के तहत कर्मचारियों का DA अब उनके मूल वेतन का 246% होगा। इस तरह यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹43,000 प्रति महीना है, तो पहले 239% DA के हिसाब से वह ₹1,02,770 प्राप्त कर रहा था। मौजूदा बढ़ोत्तरी के बाद, महंगाई भत्ता ₹1,05,780 हो जाएगा, जो कि ₹3,010 की बढ़ोतरी दर्शाता है. यह संशोधित महंगाई भत्ता दर 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हो गई है।
Read Also: तेलंगाना सरकार के बढ़िया धान पर 500 रुपये बोनस की घोषणा से खेती का रकबा 61 प्रतिशत बढ़ा
centrel government employees basic salary lncrease order released बता दें कि हाल ही में 7वीं केंद्रीय वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए भी महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि की गई थी, जिसे 50% से बढ़ाकर 53% किया गया है।
भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे : खरगे
16 mins agoकोझिकोड में यूडीएफ की हड़ताल के दौरान तनाव
27 mins agoलाभ का पद मामला : सांसदों की अयोग्यता से जुड़े…
27 mins ago