केंद्र सरकार ‘आपदा में अवसर वाली सरकार’, जरूरी चिकित्सा उपकरणों से GST हटाई जाए: कांग्रेस | Centre to remove GST from medical devices, 'government with opportunities in disaster': Congress

केंद्र सरकार ‘आपदा में अवसर वाली सरकार’, जरूरी चिकित्सा उपकरणों से GST हटाई जाए: कांग्रेस

केंद्र सरकार ‘आपदा में अवसर वाली सरकार’, जरूरी चिकित्सा उपकरणों से GST हटाई जाए: कांग्रेस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: May 12, 2021 10:36 am IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर ‘आपदा में अवसर वाली सरकार’ होने का आरोप लगाया और कहा कि उसे अपना राजधर्म निभाते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से मुक्त करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह दावा भी किया कि अगर टीकों, ऑक्सीजन सांद्रक और रेमडेसिविर इंजेक्शन से जीएसटी हटा ली जाए तो जनता एवं राज्य सरकारों को 6000 करोड़ रुपये का वार्षिक फायदा होगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीके पर पांच फीसदी पर जीएसटी ली जा रही है। यह सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन पर 12 फीसदी और ऑक्सीजन सांद्रक पर 12 फीसदी की जीएसटी वसूल रही है। वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन पर भी 12 फीसदी तथा एंबुलेंस पर 28 फीसदी की जीएसटी ली जा रही है।’’

read more: रायपुर ले जाते वक्त मरीज का खत्म हो गया था ऑक्सीजन, विधायक देवेंद्र यादव ने पेशेंट को पहुंचाया अस्पताल

वल्लभ ने कहा, ‘‘यह सरकार ‘आपदा में अवसर वाली सरकार’ है। मेरा सरकार से कहना है कि वह इतनी बेरहम नहीं बने। वह सकारात्मकता का प्रसार करने की बात करती है, लेकिन जीएसटी वसूल रही है। क्या देश के लोगों ने आप (सरकार) पर विश्वास जताकर पाप कर दिया कि उनके साथ आप यह व्यवहार कर रहे हैं?’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘टीके, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सांद्रक से जीएसटी हटा दी जाए तो देश के लोगों को 6000 करोड़ रुपये का फायदा होगा। इन 6000 करोड़ रुपये से 12 लाख ऑक्सीजन सांद्रक खरीदे जा सकते हैं। इतने पैसे में 20 करोड़ लोगों को टीके लगाये जा सकते हैं। इतने पैसे से छह नए एम्स खोले जा सकते हैं।’’

read more:  रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी का…

कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से आग्रह किया, ‘‘सरकार अपना राजधर्म निभाए और जरूरी चिकित्सा उपकरणों से जीएसटी हटाए।’’ उन्होने कहा कि सिर्फ बातें करने से सकारात्मकता नहीं आएगी, बल्कि इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने के बाद ही सकारात्मकता की बात हो सकती है।

 

 
Flowers