शहरी क्षेत्रों में आवास के लिए तेलंगाना को अपने हिस्से से अधिक राशि आवंटित करेगा केंद्र: मनोहर लाल |

शहरी क्षेत्रों में आवास के लिए तेलंगाना को अपने हिस्से से अधिक राशि आवंटित करेगा केंद्र: मनोहर लाल

शहरी क्षेत्रों में आवास के लिए तेलंगाना को अपने हिस्से से अधिक राशि आवंटित करेगा केंद्र: मनोहर लाल

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 06:36 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 6:36 pm IST

करीमनगर, 24 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार शहरी क्षेत्रों में बनाए जाने वाले एक करोड़ घरों के लिये तेलंगाना को उसके हिस्से से अधिक राशि आवंटित करेगी, क्योंकि राज्य सरकार ने पहले स्वीकृत मकानों का लाभ नहीं उठाया।

खट्टर ने करीमनगर में विभिन्न विकास कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को पिछले समय में घरों के निर्माण में हुए नुकसान को देखते हुए अधिक राशि आवंटित करके उसकी भरपाई की जा सकती है।

खट्टर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विभिन्न कल्याणकारी और विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत देश के 12 करोड़ घरों में नल से जल के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों और बिजली मंत्री ने यह भी कहा कि तेलंगाना के करीमनगर और वारंगल को केंद्र द्वारा शुरू किये गए ‘स्मार्ट सिटी’ कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र करीमनगर में ढलाव क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करेगा, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि तेलंगाना में बिजली की कोई कमी नहीं होगी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers