Centre asks states to keep a close watch on covid-19 situation

भारत के इन राज्यों में फिर बढ़ने लगे कोरोना के आंकड़े, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिया ये निर्देश

भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के आंकड़े, केंद्र ने राज्यों को दिया ये निर्देश! Centre asks states to keep a close watch on covid-19 situation

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : December 11, 2021/3:58 pm IST

नयी दिल्ली: Centre asks states to keep a close watch केंद्र सरकार ने तीन राज्यों के आठ जिलों की तरफ ध्यान दिलाते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखें और नए मामलों के क्लस्टर पर नियंत्रण रखने के लिए जिला स्तर पर उपाय करें। इन तीन राज्यों के आठ जिलों में कोविड संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक है। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केरल, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नगालैंड के 19 जिलों में संक्रमण दर पिछले दो हफ्तों में पांच और दस फीसदी के बीच है। उन्होंने कहा कि मिजोरम, केरल और सिक्किम के आठ जिलों में पिछले दो हफ्ते में कोविड संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक है। भूषण ने पत्र में लिखा है, ‘‘इन 27 जिलों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।’’

Read More: छत्तीसगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन

Centre asks states to keep a close watch उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए यह आवश्यक है कि स्थिति पर कड़ी निगाह रखें और कोविड-19 के नए मामलों के क्लस्टर पर नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर उपाय करें। भूषण ने कहा, ‘‘अगर किसी जिले में मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है या संक्रमण दर बढ़ती है तो निरूद्ध क्षेत्र की रूपरेखा के अनुसार स्थानीय नियंत्रण की शुरुआत की जानी चाहिए।’’

Read More: धान मिंजाई करते वक्त थ्रेसर की चपेट में आया मजदूर, मौके पर मौत

उन्होंने कहा, ‘‘जिन इलाकों में संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक हो या अस्पतालों के 60 फीसदी बिस्तर कोविड-19 के मरीजों भरे हों पर या आईसीयू में 60 फीसदी से अधिक बिस्तरों पर मरीज हों तो रात्रि कर्फ्यू, लोगों के मेलजोल पर प्रतिबंध, भीड़ पर प्रतिबंध (सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहार संबंधी) शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों की मौजूदगी की सीमा तय करने संबंधी रणनीतिक कदम उठाए जाने चाहिए।’’ सचिव ने कहा कि जांच एवं निगरानी, इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और श्वसन संबंधी बीमारी की जांच और आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना जरूरी है। भूषण ने कहा कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए राज्य स्तर पर नियमित तौर पर कदम उठाए जाने चाहिए।

Read More: विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेन्सिंग रिपोर्ट आई निगेटिव, भुवनेश्वर लैब भेजे गए थे सैंपल