केंद्र ने मणिपुर के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 104.66 करोड़ रुपये मंजूर किए |

केंद्र ने मणिपुर के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 104.66 करोड़ रुपये मंजूर किए

केंद्र ने मणिपुर के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 104.66 करोड़ रुपये मंजूर किए

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 01:08 PM IST, Published Date : November 21, 2024/1:08 pm IST

इंफाल, 21 नवंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने राज्य के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 104.66 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

सिंह ने मणिपुर के विकास में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जे एम सिंधिया को धन्यवाद दिया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार, चंदेल, उखरुल, जिरीबाम, सेनपति और तामेंगलोंग जैसे पहाड़ी जिलों में सीटी स्कैन, एमआरआई, आईसीयू सेवाएं और सुपर-स्पेशियलिटी देखभाल जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज पहले से ही चालू है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा में बदलाव आ रहा है।’’

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की विकास पहल (पीएम-डिवाइन) के तहत 104.66 करोड़ रुपये की हाल ही में दी गई यह मंजूरी सभी के लिए समान स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है।

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में मंजूरी के संबंध में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र की एक प्रति भी साझा की।

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)