नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक चिकित्सक और उसके क्लीनिक के खिलाफ एक मामले को रफा-दफा करने के लिए कथित तौर पर तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के राजस्थान में तैनात निरीक्षक और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में तैनात निरीक्षक आदर्श योगी ने चिकित्सक से उसके और उसके क्लीनिक के खिलाफ मामले को रफा-दफा करने के लिए कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में तीन लाख रुपये देना तय हुआ और इस रकम को बिचौलिए केशव को दिया जाना था।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने सीबीआई को इस संबंध में शिकायत दी और आरोपों की पुष्टि करने के बाद उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने केशव को शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जो निरीक्षक की तरफ से रिश्वत ले रहा था।
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इस मामले में योगी को भी गिरफ्तार किया है। एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने गिरफ्तार आरोपियों के चित्तौड़गढ़ और बीकानेर स्थित ठिकानों की तलाशी ली और इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए।
भाषा खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओडिशा के भद्रक में पूर्व सरपंच की हत्या के आरोप…
30 mins ago