देहरादून: अगर राज्य सरकार की ओर से आपको भी राशन कार्ड जारी किया गया है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल केंद्र सरकार ने राशन कार्ड के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन के अनुसार अब कोई व्यक्ति परिवार से अलग राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे रसोई गैस व बिजली कनेक्शन की रसीद अपने आवेदन के साथ लगाना होगा। सरकार ने यह फैसला राशन कार्ड निर्माण में हो रही गड़बड़ी को लेकर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट के तहत राशन कार्ड की एक सेंट्रल रिपॉजिटरी (केंद्रीय संग्रह केंद्र) बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से राशन कार्डों के डिजिटाईजेशन पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपभोक्ताओं से आधार कार्ड समेत सभी कागज मांगे जा रहे हैं।
केंद्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने कहा कि अगर कोई सदस्य परिवार से अलग होकर अपना अलग से राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपने गैस कनेक्शन की रसीद आवेदन के साथ देना होगा। इसके बाद ही राशन कार्ड बनाया जाएगा।
राजस्थान : गैस टैंकर हादसे के एक और घायल ने…
50 mins ago