Government employees Salary increased: 53% DA के बाद फिर बढ़ी इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, सरकार ने दो भत्तों में किया इजाफा

Government employees Nursing and Dress Allowance Increase: अब सरकार ने कर्मचारियों के दो भत्ते नर्सिंग भत्ता ( Nursing Allowance) और ड्रेस भत्ता ( Dress Allowance) में इजाफा किया है। सरकार ने हेल्थ केयर के सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी में ड्रेस और नर्सिंग अलाउंस भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 11:17 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 11:19 PM IST

Government employees Salary increased: भारत सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया था। 3 फीसदी DA बढ़ोतरी के साथ ही देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी पर पहुंच गया था। महंगाई भत्ते के बाद अब सरकार ने कर्मचारियों के दो और भत्तों में इजाफा किया है। इस इजाफे का सीधा असर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर होगा।

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

Government employees Salary increased केंद्र सरकार ने जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की थी। इससे यह 53 फीसदी हो गया है। अब सरकार ने कर्मचारियों के दो भत्ते नर्सिंग भत्ता ( Nursing Allowance) और ड्रेस भत्ता ( Dress Allowance) में इजाफा किया है। सरकार ने हेल्थ केयर के सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी में ड्रेस और नर्सिंग अलाउंस भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है।

read more:  CG Ki Baat: नक्सल हिंसा..विपक्षी वार, ‘टारगेट किलिंग’ पर घिरी सरकार, क्या विपक्ष के सवाल उठाने से नक्सलियों के प्रोपेगेंडा वार को मदद मिलेगी?

बढ़ा नर्सिंग भत्ता और ड्रेस भत्ता

बता दें कि 4 जुलाई 2024 को EPFO की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक महंगाई भत्ता के 50 फीसदी से अधिक होने के बाद अन्य भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की सिफारिश की जाती है। सितंबर में ही नर्सिंग भत्ता और ड्रेस भत्ता दोनों को योग्य कर्मचारियों के लिए संशोधित किया गया है। सितंबर 2024 में ड्रेस और नर्सिंग अलाउंस में बढ़ोतरी की घोषणा की गई।

क्या है नर्सिंग भत्ता

सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में काम करने वाले कर्मचारियों को ड्रेस और नर्सिंग अलाउंस मिलता है। नियम के मुताबिक डीए के 50 फीसदी या उससे अधिक होने पर ड्रेस और नर्सिंग अलाउंस में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है। बता दें कि केंद्रीय वेतन आयोग हर 10 साल में बनता है। 28 फरवरी 2014 में सातवें वेचन आयोग का गठन किया गया, जिसक सिफारिशों को 1 जनवरी 2016 से लागू कर दिया गया। अब कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के गठन के ऐलान का इंतजार है।

read more: Face To Face Madhya Pradesh: गीता का नया ‘अध्याय’ ! मध्यप्रदेश में गीता अचानक सियासी गलियारे में चर्चा का केंद्र क्यों बन गई है? 

FAQ Section: Government employees Salary increased

प्रश्न 1: Government employees Salary increased में DA (महंगाई भत्ता) कितना बढ़ाया गया है?

उत्तर: जुलाई 2024 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की, जिससे यह अब 53% हो गया है।

प्रश्न 2: ड्रेस और नर्सिंग भत्ता में कितना इजाफा किया गया है?

उत्तर: डीए 50% से अधिक होने के बाद, ड्रेस और नर्सिंग भत्ता में 25% की बढ़ोतरी की गई है।

प्रश्न 3: नर्सिंग भत्ता किन कर्मचारियों को मिलता है?

उत्तर: नर्सिंग भत्ता स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों को मिलता है।

प्रश्न 4: क्या यह भत्ते 8वें वेतन आयोग से जुड़े हैं?

उत्तर: यह भत्ते 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत संशोधित किए गए हैं। कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है।

प्रश्न 5: क्या यह वृद्धि पेंशनभोगियों पर भी लागू होगी?

उत्तर: महंगाई भत्ते (DA) में हुई वृद्धि का लाभ पेंशनभोगियों को भी मिलता है। ड्रेस और नर्सिंग भत्ते केवल योग्य कर्मचारियों के लिए लागू होते हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें