केंद्र सरकार ने राज्यों को 36 हज़ार 400 करोड़ का जीएसटी मुआवजा किया जारी, छत्तीसगढ़ ने जोरशोर से उठाई थी मांग | Central Government continues GST compensation of 36 thousand 400 crores to states Chhattisgarh raised the demand loudly

केंद्र सरकार ने राज्यों को 36 हज़ार 400 करोड़ का जीएसटी मुआवजा किया जारी, छत्तीसगढ़ ने जोरशोर से उठाई थी मांग

केंद्र सरकार ने राज्यों को 36 हज़ार 400 करोड़ का जीएसटी मुआवजा किया जारी, छत्तीसगढ़ ने जोरशोर से उठाई थी मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 3:05 am IST

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए 36 हज़ार 400 करोड़ का जीएसटी मुआवजा जारी किया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार को 11 सौ 16 करोड़ रु की राशि प्राप्त हुई है। यह जीएसटी मुआवजा दिसंबर, 2019 से फरवरी, 2020 तक का है। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार के लिए यह राशि काफ़ी उपयोगी साबित होगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना संकटकाल में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मार्च 2021 तक कोई नई…

बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्य जीएसटी बकाये को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह मुद्दा उठाया था। वही GST मंत्री TS सिंहदेव ने भी वित मंत्री को पत्र लिख राशि की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी का बयान, ‘मैंने कभी नहीं कहा पीएम मोदी को दिल्ली से हटा…

दरअसल छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्य जीएसटी मुआवजे को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे है, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से राज्यों के संसाधनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। राज्य अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, इसी वजह से छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों ने शराब समेत कई वस्तुओं के दाम में वृद्धि की है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers