रायपुरः सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मैसेज जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल मैसेजेस में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। वायरल मैसेज में इन दिनों सबसे अधिक दावे लॉकडाउन को लेकर किया जा रहा है। ऐसा ही एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।
दरअसल, एक स्क्रीनशॉट वायरल कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में 15 दिनों का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। लेकिन भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने इन दावों को खारिज किया है।
Read More: पंजाब के किसानों ने मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया- शिवसेना
वायरल मैसेज की सत्यता की जांच के बाद पीआईबी ने पाया कि स्क्रीनशॉट के जरिए किए जा रहे दावे फर्जी हैं। सरकार ने ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है।
Read More: Farmers Protest: कनाडा पीएम ट्रूडो के बयान पर भारत सख्त, उच्चायुक्त को किया तलब
दावा: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश भर में 15 दिन के #लॉकडाउन का ऐलान किया है।#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने देश में #लॉकडाउन लगाने की ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/ho0t7XDGJF
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 4, 2020