रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्र ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुदान राशि जारी कर दिया है। 19 राज्यों के शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों को अनुदान जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ को 338 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है।
पढ़ें- देश में कोरोना के 11,850 नए केस, 555 की मौत.. एक्टिव मरीजों की संख्या 274 दिनों में सबसे कम
वित्त मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि व्यय विभाग द्वारा पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार अनुदान जारी किया गया था।
“पंद्रहवें वित्त आयोग (FC-XV) ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट में स्थानीय सरकारों को कुल 4,27,911 करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की है। आयोग द्वारा अनुशंसित अनुदानों में अन्य बातों के साथ-साथ 70,051 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य अनुदान शामिल है। इस राशि में से, ₹ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 43,928 करोड़ रुपये की सिफारिश की गई है ₹वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, शहरी स्थानीय निकायों के लिए 26,123 करोड़। 19 राज्य आंध्र प्रदेश हैं।
पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव, आप ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
( ₹488.1527 करोड़), अरुणाचल प्रदेश ( ₹46.944 करोड़), असम ( ₹272.2509 करोड़), बिहार ( ₹1116.3054 करोड़), छत्तीसगढ़ ( ₹338.7944 करोड़), हिमाचल प्रदेश ( ₹98.0099 करोड़), झारखंड ( ₹444.3983 करोड़), कर्नाटक ( ₹551.53), मध्य प्रदेश ( ₹922.7992), महाराष्ट्र ( ₹778.0069 करोड़), मणिपुर ( ₹42.8771),
पढ़ें- सुपरस्टार को बोतल में टॉयलेट करना है पसंद.. खुलासे के बाद शॉक्ड हैं फैंस
मिजोरम ( ₹31.19 करोड़), ओडिशा ( ₹461.7673 करोड़), पंजाब ( ₹399.6558 करोड़), राजस्थान ( ₹656.171 करोड़), सिक्किम ( ₹20.978 करोड़), तमिलनाडु ( ₹805.928 करोड़), उत्तराखंड ( ₹150.0965 करोड़) और पश्चिम बंगाल ( ₹828.0694 करोड़)।