गुजरात। CCTV in the toilet : CCTV को लोगों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। गुजरात से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी आक्रोशित हो जाएंगे। दरअसल, गुजरात के सूरत में धारूकावाला कॉलेज कैंपस में स्थित आत्मानंद सरस्वती साइंस कॉलेज के बॉयज टॉयलेट में प्रबंधन ने CCTV लगवा दिए हैं। जब छात्रों को इसकी जानकारी मिली तो वहां हंगामा मच गया। इसके बाद छात्र संगठन एबीवीपी ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी और बॉयज टॉयलेट से 48 घंटे के अंदर सीसीटीवी हटाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सूरत के कापोदरा इलाके में स्थित धारूकावाला कॉलेज के आत्मानंद सरस्वती साइंस कॉलेज की है। वैसे तो कॉलेज प्रबंधन ने यहां सुरक्षा की दृष्टि से अंदर कई जगह सीसीटीवी लगवाए हैं। इसी कड़ी में प्रबंधन ने बॉयज टॉयलेट में भी CCTV लगवा दिया। प्रबंधन ने बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी क्यों लगवाए ये बात किसी को समझ नहीं आ रही है। इस मामले में छात्रसंघ ने जमकर हंगामा किया। बताया गया कि शुक्रवार को छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता धारुकावाला कॉलेज कैंपस में छात्रों के स्कॉलरशिप के मसले को लेकर प्रबंधन से मिलने पहुंचे तो उन्हें यहां पता चला कि बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी लगाए गए हैं।
आरएमसी ने आठ चिकित्सकों के लाइसेंस निरस्त किए
6 hours ago