कोरोना महामारी में माता-पिता को गंवा चुके छात्रों को छात्रवृत्ति देगी ये कंपनी.. कोविड संकट छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत

कोरोना महामारी में माता-पिता को गंवा चुके छात्रों को छात्रवृत्ति देगी ये कंपनी.. कोविड संकट छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत

सीसीएल महामारी में माता-पिता को गंवा चुके छात्रों को छात्रवृत्ति देगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: March 23, 2022 2:23 pm IST

रामगढ़ (झारखंड), 23 मार्च (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने मां-बाप गंवा देने वाले छात्रों की मदद के लिए ‘कोविड संकट छात्रवृत्ति योजना’ शुरू की है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

सीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह योजना उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई है। सीसीएल के कार्य-क्षेत्र में आने वाले ऐसे छात्रों को आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना लाई गई है।

पढ़ें- Smartphones बार-बार हो रहा है हैंग? इन सेटिंग्स को बदलें, न की मोबाइल

अधिकारी ने कहा कि सीसीएल कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत इन छात्रों को शिक्षा जारी रखने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और दफ्तर में IT की रेड.. अफसरों के ठिकानों पर भी तलाशी

सीसीएल के राजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि परिचालन क्षेत्र में आने वाले 150 छात्रों को प्रतिवर्ष 20,000 से 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। सालाना आठ लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों के छात्र इस छात्रवृत्ति के पात्र होंगे।

पढ़ें- राजधानी में 108.98 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल.. डीजल 92.52 रुपए/लीटर.. घरेलू गैस 50 रुपए महंगा

 

 
Flowers