15 अप्रैल से सीबीएसई की लाइव एक्सरसाइज क्लास, लॉकडाउन के दौरान छात्रों को फिट रखने की तैयारी | CBSI to take students' live exercise class from April 15, preparing to keep students fit during lockdown

15 अप्रैल से सीबीएसई की लाइव एक्सरसाइज क्लास, लॉकडाउन के दौरान छात्रों को फिट रखने की तैयारी

15 अप्रैल से सीबीएसई की लाइव एक्सरसाइज क्लास, लॉकडाउन के दौरान छात्रों को फिट रखने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 14, 2020/5:46 pm IST

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच फिट इंडिया मिशन के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 अप्रैल से स्कूली बच्चों के लिए लाइव सेशन शुरू करेगा। बता दें कि ये सेशन फिट इंडिया के YouTube चैनल पर लाइव दिखाए जाएंगे।

पढ़ें- दवा का असर, भारत को 15 करोड़ डॉलर की मिसाइलें-टॉरपीडो देगा अमेरिका

CBSE बोर्ड ने हाल ही के एक सर्कुलर में कहा है कि कई स्कूलों ने पहले ही छात्रों के लिए ऑनलाइन या वर्चुअल कक्षाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन इस दौरान घर पर उनके शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य में निवेश करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

पढ़ें- ई-नाम (eNAM) भारतीय कृषि-व्यवासय में क्रांतिकारी बदलाव, 4 साल पहले ..

सीबीएसई बोर्ड ने दावा किया है कि सभी लाइव सेशन डाउनलोड करने लायक हैं, फिर इन्हें बाद में प्रसारित करने के लिए वीडियो कैप्सूल के रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है।

पढ़ें- भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटे…

ये सेशन सिर्फ छात्रों ही नहीं बल्क‍ि शिक्षकों और माता-पिता के लिए भी उपयोगी होंगे। इसलिए उन्हें भी संलग्न किया जाएगा। फिट इंडिया मिशन ने कथित तौर पर ऑनलाइन सत्रों के बीच ब्रेक के लिए पांच मिनट के पांच कैप्सूल सेशन तैयार किए हैं. ये कैप्सूल स्कूलों द्वारा ऑनलाइन स्टडी सेशन के बीच चलेंगे।