CBSE schools recognition cancelled : नई दिल्ली। सेन्ट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने दिल्ली और राजस्थान के और 21 स्कूलों की मान्यता को खत्म करने का ऐलान किया है। इसमें दिल्ली के 16 और राजस्थान के 5 स्कूल शामिल है। इसके अलावा राजधानी के ही 6 स्कूलों सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी स्तर पर डाउनग्रेड कर दिया गया है।
CBSE schools recognition cancelled: बोर्ड ने यह एक्शन 3 सितंबर को CBSE द्वारा किए गए कई औचक निरीक्षणों के बाद किया है। बोर्ड के उस औचक निरीक्षण का उद्देश्य बोर्ड के संबद्धता और परीक्षा उपनियमों के अनुपालन का आकलन करना था खासकर कि स्टूडेंट्स के अटेंडेंस के संदर्भ में। 6 नवंबर को बोर्ड की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि शैक्षिक मानकों को बनाए रखने और उपस्थिति के साथ व्यापक मुद्दों को हल करने के लिए मान्यता समाप्त करना और डाउनग्रेड करना आवश्यक था।
दिल्ली के इन स्कूलों पर कार्रवाई
राजस्थान के इन स्कूलों पर कार्रवाई
Follow us on your favorite platform: