नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय के पेपर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सीबीएसई ने अपनी गलती मानते हुए विवादित प्रश्नों को हटा दिया है। इसके बदले बोर्ड परीक्षार्थियों को पूरा नंबर देगा।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बोर्ड ने कहा कि स्टेकहोल्डर्स से मिल रहे फीडबैक के बाद इस सवाल को एक सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी के पास भेजा गया था। कमेटी ने इस पर विचार करने के बाद पाया कि सवाल बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं था। ऐसे में बोर्ड प्रश्नपत्र सीरीज JSK/1 को अटेम्प्ट करने वाले सभी स्टूडेंट्स को इस सवाल के पूरे नंबर देगा।
read more : बुढ़ापे में नहीं रहेगी पैसों की टेंशन, रोजाना 20 रुपए की बचत आपको बनाएगा करोड़पति, जानें कैसे
बता दें कि प्रश्न के संदर्भ में महिलाओं को पुरुषों से कमतर दिखाने और रूढ़िवादी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी उठाया।
A passage in one set of English Language & Literature paper of CBSE Class X first term examination held on 1 Dec11, isn't in accordance with guidelines of the Board. It has been decided to drop the passage No.1 & its accompanying questions of the Question Paper Series JSK/1: CBSE pic.twitter.com/ge6p64yxID
— ANI (@ANI) December 13, 2021
Follow us on your favorite platform:
Budget 2025 : नए आयकर विधेयक को लेकर मोदी सरकार…
31 mins ago