नई दिल्ली: CBSE 12th Exam को लेकर संशय अभी भी बरकरार है। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा के शेड्यूल को लेकर विचार विमर्श लगातार जारी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से दो दिन के भीतर जवाब मांगा है। ज्ञात हो कि कोरोना संकट की वजह से CBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था और 12वीं की परीक्षा पर 1 जून को फैसला होने की बात कही थी। इसी बीच सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि पीएम मोदी ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बैठक बुलाई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा। न्यूज एजेंसी ANI ने केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
Read More: एक्टर करण मेहरा ने पत्नी पर लगाया आरोप, कहा- मुझ पर थूका, खुद को हिट करके मुझे फंसाया
CBSE 12th Exam आयोजित किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा था। इस दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ को यह जानकारी दी थी। पीठ ने कहा था कि अगर केंद्र वैश्विक महामारी के कारण शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की पिछले साल की नीति से अलग फैसला करता है, तो उसे इसका ठोस कारण देना होगा।
पीठ ने वेणुगोपाल से कहा कि ‘कोई समस्या नहीं है, आप फैसला कीजिए। आपको ऐसा करने का अधिकार है। अगर आप पिछले साल की नीति से अलग फैसला करते हैं, तो आपको इसका ठोस कारण देना होगा। उन्होने कहा कि पिछले साल सोच-समझकर निर्णय लिया गया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि आप इस नीति से अलग फैसला करते हैं, तो कृपया हमें इसका ठोस कारण दीजिए, ताकि हम समीक्षा कर सकें।
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
4 hours ago