CBSE board result: लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं-12वीं के नतीजे जारी करने वाला है। परीक्षा दे चुके करीब 38 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से नतीजों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई की तरफ से जारी अधिसूचना जारी की गई जिसमें बताया गया कि 11 मई को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट और एप्लीकेशन के जरिए देख सकेंगे।
CBSE board result: बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023, 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख छात्र, जबकि 12वीं में 12 लाख छात्र शामिल हुए थे।
CBSE board result: सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइटों results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। जहां से छात्र-छात्राएं इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त और भी कई विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, लाखों बच्चों के रिजल्ट चेक करने के कारण कई बार वेबसाइट डाउन हो जाती है तो कई बार छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट नहीं देख पाते हैं। ऐसे में आप रिजल्ट देखने के लिए दूसरे माध्यमों का सहारा ले सकते हैं।
CBSE board result: छात्र अपना रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग एप पर भी जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने पिन या पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.digitallocker.gov.in, cbse.gov.in और results.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, खनिज विभाग के प्रमुख सचिव बने राघवेन्द्र सिंह, यहां देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- नर्मदा घाटों पर धर्म विशेष को प्रतिबंधित करने की उठी मांग, लगाए ऐसा काम करने के आरोप
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें